कैथल, 8 अप्रैल ( )एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने बताया कि मार्च माह 2023 के दौरान बे-मौसमी वर्षा एवं ओलावृष्टि से रबी फसलों में बहुत नुकसान होने के अंदेशा के मद्देनजर हरियाणा सरकार द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को किसानों के हित में 10 अप्रैल तक जारी रहेगा, जिस पर किसान स्वयं अपनी फसलों में हुए नुकसान का ब्यौरा दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जनहित में ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला है। सभी किसान जिनकी फसलों को वर्षा एवं ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है, वे अब पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। इस पोर्टल की सुविधा गांवों में स्थित सभी अटल सेवा केन्द्रों / सी0एस0सी0 केन्द्रों पर उपलब्ध है।
Leave a Reply