Rajound : कार की टक्कर लगने से बाइक सवार (22) वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। मृतक अजय गांव सिंबल खेड़ी का रहने वाला है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। गांव खेड़ी सिंबल निवासी मनोज कुमार ने राजौंद थाना में दी शिकायत में बताया कि 13 सितंबर को वह और उसका छोटा भाई अजय अपने खेत में काम कर रहे थे। शाम करीब साढ़े सात बजे उसका भाई अजय उसके दोस्त आशीष के साथ बाइक पर गांव के लिए चला था। वह भी उनके पीछे अपनी बाइक पर था। गांव से करीब एक किलोमीटर पहले एक कार चालक ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नागरिक अस्पताल कैथल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी ऋषिपाल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply