जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार की सुबह पुलिस लाइन कैथल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारियों द्वारा उपद्रवी भीड़ तथा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए गये विभिन्न प्रकार के अभ्यास किए गये।
पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि जिला पुलिस के कर्मचारियों को कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर रखते हुए सोमवार की सुबह पुलिस लाइन कैथल में दंगा निरोधक टीम बनाकर मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। जिसमें पुलिस बल की सभी टुकडियों को स्पेशल मोक ड्रिल करवाई गई, जिनको उपद्रवी भीड़ तथा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार की फोरमेशन की जानकारी दी गई। उक्त मॉक ड्रिल में आंसू गैस टीम द्वारा भी भाग लिया गया, जिनको आंसू गैस के गोले छोड़ने तथा वज्रा वाहन का प्रयोग करने बारे विशेष जानकारी दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि यह मोक ड्रिल एसपी अभिषेक जोरवाल की देखरेख में कराई गई। जिसमें सभी पुलिस कर्मचारियों द्वारा मेहनत व लगन से अभ्यास किया गया। इस दौरान एसपी द्वारा वहां मौजूद सभी पुलिस कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए कानून व्यवस्था डयुटी के संबंध में सभी जानकारी दी गई। इस मौके पर एसपी ने कहा कि अगर जिले में कानून व्यवस्था हेतु कोई दिक्कत आती है तो ये पुलिस बल किसी भी प्रकार की परिस्थिती से निपटने के लिए तैयार रहेगी। आगे भविष्य में भी अलग अलग तरह की मॉक ड्रिल करके पुलिस बल की तैयारी जांची जाएगी इस मौके पर एसपी के अलावा डीएसपी सुनील कुमार, डीएसपी सज्जन कुमार, डीएसपी रविंद्र सांगवान, सभी थाना प्रबंधक व पुलिस लाइन प्रबंधक एसआई रामसिंह, सीडीआई एचसी अजय कुमार, ओएचसी राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मचारी व अधिकारी मौजुद रहे।
Leave a Reply