कैथल, 14 मार्च, भारतीय खाद्य निगम के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि रबी के सीजन में खाद्यान्न विशेषकर गेहूं की खरीद को लेकर सभी तैयारियां तुरंत प्रभाव से पूरी होनी चाहिए। खरीद के बाद भंडारण के लिए सभी फूड सिक्योरिटी डिपो यानि एफएसडी में भंडारण की व्यवस्था निर्धारित मापदंड के साथ होनी चाहिए। बारदाने को लेकर पहले से ही सभी तैयारियां पूरी रखें। सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के तहत गेहूं की खरीद की जाए। सीएमडी अशोक कुमार मीणा मंगलवार को एफसीआई के फूड सिक्योरिटी डिपो का निरीक्षण करने उपरांत अधिकारियों को संदर्भित विषय को लेकर आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
सीएमडी अशोक कुमार मीणा द्वारा पूछे जाने पर एफसीआई के अधिकारियों ने बताया कि जिला में एफसीआई के 2 फूड सिक्योरिटी डिपो यानि गोदाम है। प्रथम गोदाम में भंडारण की क्षमता 6 हजार मीट्रिक टन है, जबकि दूसरे गोदाम में खाद्यान्न भंडारण की क्षमता 9 हजार मीट्रिक टन है। इसके अलावा एफसीआई द्वारा वेयर हाउसिंग और एग्रो के गोदाम भी किराए पर लिए हुए हैं। इस पर सीएमडी ने कहा कि गेहूं की खरीद के बाद तुरंत प्रभाव से उठान और लदान का काम शुरू हो जाना चाहिए। भंडारण की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी नीचे रखे जाने वाले कैरेट की भी व्यवस्था रखें।
संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सभी एजैंसियां मंडियों में खरीद के समय स्वच्छ पेयजल, बिजली सप्लाई, किसानों के लिए विश्राम गृह, नमी मापक यंत्र के साथ-साथ धर्म कांटों की भी समुचित व्यवस्था रखें। बारदाने की कहीं भी कमी नजर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि बारिश की संभावना नजर आती है तो इसके लिए पहले ही तिरपाल इत्यादि की व्यवस्था रखें। खाद्यान्न का किसी भी स्तर पर नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होंने उपायुक्त शांतनु शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि रबी के सीजन में खाद्यान्न विशेषकर गेहूं की खरीद को लेकर पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर अधिकारियों की मीटिंग लेते रहे और संदर्भित विषय को लेकर मार्ग दर्शन करते रहे, ताकि खरीद के कार्य को सुचारू रूप से कार्य रूप में परिणत किया जा सके।
डीसी शांतनु शर्मा ने कहा कि जिला में खाद्यान्न विशेषकर गेहूं की खरीद को लेकर बेहत्तर व्यवस्था करने के दृष्टिगत अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। अधिकारियों को कहा गया है कि वे जिला की सभी मंडियों और खरीद केंद्रों में समय रहते बिजली सप्लाई, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, बारदाना, नमी मापक यंत्र के साथ-साथ धर्म कांटों की पूरी व्यवस्था रखें। किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। विश्राम गृह में स्वच्छ पेयजल और बिजली सप्लाई की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। सभी अधिकारियों को चाहिए कि वे खरीद संबंधित कार्य को लेकर गंभीरता से कार्य करें। निरीक्षण के दौरान सीएमडी अशोक कुमार मीणा ने गोदाम में रखे चावल के बारे में विस्तृत फीडबैक ली। इस मौके पर एफसीआई के जीएम अमित भूषण, एसडीएम संजय कुमार, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीएफएससी निशांत राठी, रवि प्रकाश गुहानी आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply