कैथल, 16 अगस्त (अजय धानियां) ई-रिक्शा चालक की चोटे मारकर हत्या करने के मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस प्रबंधक सब इंस्पेक्टर राजकुमार की अगुवाई में एसआई कुलविंदर सिंह की टीम द्वारा करते हुए त्वरित कार्रवाई दौरान आरोपी सुभाष नगर कैथल निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। सेगा निवासी देवेंद्र की शिकायत अनुसार उसका भाई सुरेंद्र ई-रिक्शा चलाता है। 14 अगस्त को वह सुबह अपनी ई-रिक्शा लेकर काम पर कैथल आया था, जो रात को घर वापिस नहीं लोटा। 15 अगस्त को सुबह उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि उसके भाई सुरेंद्र की डेड बॉडी ई-रिक्शा में सुभाष नगर के सामने देवीगढ रोड पर मिली है। जिस सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि चोटे मारकर किसी ने उसकी भाई की हत्या की हुई थी। शिकायत अनुसार सुभाष नगर कैथल निवासी दीपक ने उसके भाई की अपने मकान पर चोटे मारकर हत्या की थी तथा डेड बॉडी को ई-रिक्शा में डालकर यहां देवीगढ रोड पर छोड दी। जिस बारे थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज किया गया था।प्रारंभिक पुछताछ दौरान आरोपी दीपक ने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी दीपक बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का व्यापक पुछताछ सहित वारदात में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply