कैथल, 14 अगस्त (अजय धानियां) आरटीओ कैथल द्वारा इंपाउंड किए गए व्हीकल को चुराने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई रणदीप सिंह की टीम द्वारा करते हुए दोनो आरोपी बुढलाढा जिला मनसा पंजाब निवासी हरदीप सिंह तथा गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रसेन राइस मिल ढांड के पार्टनर सुरेंद्र कुमार की शिकायत अनुसार 21 जुलाई को आरटीओ कैथल के निरीक्षक संदीप द्वारा एक ओवर लोड व्हीकल का चालान करके इंपाउंड करके अग्रसेन राइस मिल ढांड में खड़ा किया था। 22 जुलाई को सुबह करीब 3 बजे चौकीदार का फोन आया और उसने बताया कि 3-4 व्यक्ति गंडासी व तलवार लेकर दीवार कुद कर राईस मिल का जबरदस्ती गेट खोलकर उपरोक्त गाडी को पेहवा की तरफ भगा कर ले गए। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पहले ही 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के अतिरिक्त उक्त गाड़ी को सीआईए-1 पुलिस द्वारा पहले ही बरामद किया जा चुका है। आरोपी हरदीप न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा आरोपी गुरमीत का न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply