आप्रेशन नाईट डोमिनेशन दौरान रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पुलिस द्वारा की गई विशेष गश्त व नाकाबंदी

July 15, 2023 52 0 0


कैथल, 15 जुलाई, पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए गए नाइट डोमिनेशन अभियान दौरान कैथल जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार की रात 10 बजे से शनिवार सुबह 4 बजे तक विशेष गश्त व नाकाबंदी की गई। ऑप्रेशन नाईट डोमिनेशन में जिला के ज्यादा से ज्यादा पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा मुस्तैदी पूर्वक डयुटी की गई। जिसके दौरान पुलिस द्वारा ऑप्रेशन नाईट डोमिनेशन अंतर्गत 54 सार्वजनिक स्थानों तथा नाकाबंदी दौरान 1436 वाहनों की चेकिंग की गई। अभियान दौरान एक आरोपी से 200 लीटर लाहन व 10.25 बोतल हथकढी शराब बरामद की।

पुलिस प्रवक्ता ने प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शराब अहाते व अन्य जगहों सहित कुल 54 सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई। तंग गलियों में पुलिस द्वारा पैदल या राइडर गस्त की गई। प्रवक्ता ने बताया कि आप्रेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों सहित जिला के सभी डीएसपी द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में गश्त व जांच की गई। प्रवक्ता ने बताया कि रात्री डोमिनेसन दौरान पुलिस द्वारा रात भर की चैकिंग में 647 दुपहिया वाहन, 399 चौपहिया वाहन, 218 लाइट व्हीकल तथा 172 हैवी व्हीकल सहित कुल 1436 वाहनों की चेकिंग की गई। जिनमें से यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 2 वाहनों के चालान किए गए। प्रवक्ता ने कहा कि अपराधों पर कारगर अंकुश लगाने हेतु इसप्रकार के डोमिनेशन पुलिस चलाती है। पुलिस आमजन की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। ऐसे अभियान का उद्देश्य पुलिस की उपस्थिति दिखाकर अपराधियो में भय पैदा करके आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करने के साथ साथ कानुन व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना शामिल है।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!