कैथल 11 मई, एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार पुलिस द्वारा वाहन चोरी के मामले में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में गुहला चीका रोड से चोरी हुए एक अल्टो गाड़ी के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल के एचसी जसमेर सिंह की टीम द्वारा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान प्रदीप निवासी चुनागढ थाना सदर पातडा जिला पटियाला पंजाब व सिमरनजीत सिंह उर्फ सोनू निवासी कगंड थाना सदर पातडा जिला पटियाला पंजाब के रुप में हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खरौदी निवासी जगतार सिंह की शिकायत अनुसार वह अध्यापक के पद पर तैनात है तथा उसके पास एक आल्टो गाड़ी है। जो 5 अक्टूबर 2022 को शाम के समय उसकी गाडी को गुहला चीका रोड एक दुकान के सामने से अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायतकर्ता के अनुसार गाडी के अंदर उसका मोबाइल कंपनी ओप्पो रखा था। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। दोनो आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो आरोपियों का माननीय न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply