कैथल 15 मार्च () एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार अवैध शराब खुर्दों व तस्करों पर प्रतिबंध लगाते हुए मंगलवार को जिला पुलिस द्वारा अलग अलग 3 मामलों में 3 आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 24 बोतल देसी शराब व 120 लीटर लाहण बरामद किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस के सिपाही नरेश कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर शक की बिनाह पर जाखोली अड्डे के पास बलराज नगर कैथल निवासी जयपाल को काबू करके उसके कब्जे में कट्टे की तलाशी ली गई। तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में कट्टे से 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई। दूसरे मामले में थाना कलायत पुलिस के एचसी कुलदीप सिंह की टीम द्वारा दोपहर कालीन गस्त दौरान एक खुफिया सूचना मिलने पर रेलवे फाटक के पास खरक पांडवा निवासी महेंद्र सिंह के खेत में बने खेत कोठा में दबिश देकर वहां से 120 लीटर लाहण बरामद करके आरोपी महेंद्र उपरोक्त को काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना तितरम पुलिस के एचसी अनिल व सिपाही रमेश कुमार की टीम द्वारा दोपहर की पेट्रोलिंग के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर हरसोला गांव में एक दुकान पर दबिश देकर वहां पर अवैध शराब बेच रहे आरोपी हरसोला निवासी सुरेश को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई। उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply