कैथल, 18 जुलाई ( ) थाना पूंडरी के अंतर्गत करोडा गांव के एक लडके को अमेरिका न भेज कर स्पेन भेज कर 30 लाख रुपए की ठगी करने के एक मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा के एसआई भागीरथ द्वारा करते हुए आरोपी गुरविंदर सिंह बाजवा निवासी गलोवाल जिला होशियारपुर पंजाब को पूछताछ उपरांत नियमानुसार कार्रवाई तहत शामिल अनुसंधान किया गया।करोडा गांव के रहने वाला पालाराम की शिकायत अनुसार उसके पास 3 लडकी व 2 लडके है जो वह उसके बडे लडके गुरमीत को विदेश भेजना चाहता था। उसके दूर के रिश्तेदार कृष्ण ने कहा कि उसका एक दोस्त युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है। कृष्ण ने उसे परमिंद्र से मिलवाया। उसके बाद परमिंदर ने उसे बाजवा एजेंट जालंधर पंजाब से मिलवाया। शिकायतकर्ता अनुसार उसके लड़के को अमेरिका भेजने के लिए 32 लाख रुपए में बात तय हो गई। जो कृष्ण के कहने पर 26 अगस्त से 14 सितंबर 2022 तक उसने आरोपियों के खाते में अलग अलग तारीखों में 20 लाख रुपए भेज दिए। 10 लाख रुपए परमिंद्र नकद ले गया। उसके बाद आरोपियों ने जालसाज करके उसके लडके को अमेरिका भेजने की बजाय स्पेन भेज दिया। शिकायतकर्ता अनुसार स्पेन जाने के बाद उसके लड़के से उसका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। इस बारे जब शिकायतकर्ता ने आरोपियों को फोन किया तो उन्होंने कहा कि उनका काम विदेश भेजने का था, अब उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है और अगर हमारे पास दोबारा फोन किया तो तुझे व तेरे बेटे को जान से हाथ धोना पड़ सकता है। जिस बारे विभिन्न धाराओं के तहत थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही दो आरोपी पुलिस द्वारा काबू किए जा चुके है। पूछताछ दौरान आरोपी गुरविंद्र सिंह बाजवा से 16 हजार रुपए बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply