अमर शहीदों के बलिदानों की बदौलत हम ले रहे हैं आजादी की खुली हवा में सांस :- विधायक ईश्वर सिंह

August 15, 2023 60 0 0


कैथल 15 अगस्त (अजय धानियां) विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि देश की एकता और अखंडता की खातिर अमर शहीदों ने अपना बलिदान दिया, उन्हीं की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। आजादी के लिए असंख्य देश भक्तों ने कष्ट झेलें और यातनाएं सही। हम सभी उनको नमन करते हैं। विधायक ईश्वर सिंह अनाज मंडी में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करने के उपरांत बोल रहे थे। इससे पहले विधायक ने शहीद उधम सिंह व डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया। समारोह में उन्होंने भाग लेने वाले बच्चों व अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों को सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि आज हर भारत वासी के लिए खुशी का दिन है। हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है। पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत शहीदों को नमन किया जा रहा है। आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई 1857 को अंबाला से फुटी थी, उस चिंगारी में आगे चलकर ऐसा जन आंदोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हमें आजादी हासिल हुई। आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश की है। शहीदों को बलिदानों का सम्मान करते हुए सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया गया है। विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि सरकार सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरस्ता से कार्य कर रही है, जिससे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। सरकार द्वारा सीधा लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नीतियां बनाई गई है। प्रदेश के विकास में व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उनके लिए चलाई जा रही ज्यादातर योजनाएं ऑनलाईन कर दी गई हैं। युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिए जा रहे हैं। प्रदेश के खिलाडि़यों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां भी दी जा रही है। गांव के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचयाती राज संस्थानों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। हर 20 किलोमीटर के दायरे में कालेज स्थापित किया गया है।  इस मौके पर नगर पालिका चेयरपर्सन डॉ. रेखा रानी, एसडीएम ज्योति मित्तल, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, डीएसपी सुनील कुमार, बीईओ संजय शर्मा, बीडीपीओ अशोक मेहरा, मांगे राम जिंदल, मेहत्ताब सिंह, देवेंद्र कुमार, राजेश ढिल्लो, जनक राज, अमनदीप कौर, इंद्रजीत कौर, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। विधायक ईश्वर सिंह ने तहसील कार्यालय से कानूनगो सुरेश कुमार, प्रवीण कुमार, कुलदीप सिंह, राजा राम, पटवारी पवन कुमार, गुरचरण सिंह, सोहन लाल, गुरदेव सिंह, अनिल कुमार, तरसेम, सुरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, शमशेर सिंह, कंप्यूटर आपरेटर रोशन लाल, शशि भूषण, समाजसेवी हरदेव सिंह, किश्ती चालक जय भगवान, चालक विक्रम, अजमेर सिंह, शिव शंकर, विजय कुमार, सेवादार कृष्ण कुमार, संदीप यादव, जोरा सिंह, नाथी राम, कुलदीप राणा, उपमंडल कार्यालय से प्रिंस शर्मा, थाना गुहला से गोविंद दास, बलजीत सिंह, बजिद्र सिंह, सुंदर, सुमित कुमार, श्याम लाल, विजय कुमार, सुभम, गौरव, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं में महावीर दल, भवानी मंदिर, अग्रवाल धर्मशाला, नेकी का घर, राष्ट्रीय अग्रवाल महासभा, शिव सेवा मंडल, बाबा चेतन शाह पीर, गुरुद्वारा सहिब पात्शाही, सती माता मंदिर, साईं रोटी बैंक, गुरुद्वारा साहिब श्री तेग बहादुर, निरंकारी भवन, बसंती माता मंदिर, मॉं भनभोरी धाम, खाटू श्याम परिवार,श्याम प्रेमि कमेटी, मॉं अन्नपूर्णा रसोई, शहीद भगत सिंह चैरिटेबल सोसायटी, गुरुद्वारा साहिब, युवा शक्ति मंच, माता वैष्णो देवी सोसायटी, यूएचबीवीएन से सुरेश कुमार, सचिन, गुरदीप, उमेद, लोक निर्माण विभाग से कर्म सिंह, अजमेर सिंह, सुमन बाला, अस्पताल से अमन बंसल, सुनीता, नगरपालिका चीका से नाहर सिंह, गुरप्रीत सिंह, रवि कुमार, कैलाश चंद, सिंचाई विभाग से सूरज गर्ग,  हरिचंद, अनिल कुमार, दीपक कुमार, राजकुमार, संदीप कुमार, राजेश कुमार, सतीश कुमार श्रवण कुमार, मुन्नी राम, शिव शंकर, शिक्षा विभाग से अशोक कुमार, इकबाल कौर,  मंथन सीड़ा, सुरेंद्र सिंह, अंकित, परी, वन विभाग से शीशन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, बीडीपीओ कार्यालय से रामजुआरी, धर्मवीर, विजेंद्र, कृषि विभाग से मुकेश कुमार, विकास रेडु, जन स्वास्थ्य विभाग से महावीर प्रसाद, अनुज कुमार, इंद्र जांगड़ा, पवन कुमार, पशु पालन विभाग से बजीर सिंह, लिपिक विजय चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 


Categories: किसान, कैथल, राजनीति, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!